यहां पर काफी संख्या में कोचिंग संस्थान हैं. साथ ही यह रास्ता मेट्रोस गली से होते हुए छठ पूजा घाट की ओर भी जाता है. यह अरगाघाट को बभनटोली से जोड़ता है. काफी संख्या में लोग इधर मॉर्निंग वॉक करते हैं. मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं व विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शेड का निर्माण करवाया है. इसका लोकार्पण क्लब की जिलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, पूर्व अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील की संपादिका सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन, क्लब की अध्यक्ष हेमा दत्ता व अन्य सदस्य ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच इनरव्हील का प्रतीक चिह्न छपा हुआ कपड़े के थैला और मिठाई का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

