स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनुपम देवी, देवरी थाना में थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, भेलवाघाटी थाना में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी में इस्माइल मरांडी, सीएचसी देवरी में डॉ कुशलकांत, बीआरसी कार्यालय में बीपीओ प्रकाश राम, जमडीहा में अनीता वर्मा, चहाल में मुखिया समसुनिया खातून, गुनियाथर में शेरुन खातून, प्लस टू राज्य संपोषित उच्चवि सांखो में श्यामलाल मुर्मू, मॉडल स्कूल देवरी में अमरेश कुमार, जनार्दन सिंह उवि चतरो में प्रफुल्ल कुमार सिंह, उमवि सिकरुडीह में पप्पू कुमार, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, भाकपा माले कार्यालय में सचिव मुस्तकीम, जेएसएलपीएस में बीपीएम प्रमोद कुमार झा, संत फ्रांसिस एकेडमी घासीडीह चतरो में प्रधानाध्यापक उमेश यादव, केडी इंटरनेशनल चतरो में शीलवंती हांसदा ने झंडा फहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

