9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सरिया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Giridih News: बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. वहीं, एसडीपीओ धनंजय राम ने अपने कार्यालय में झंडा फहराया.

बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. वहीं, एसडीपीओ धनंजय राम ने अपने कार्यालय में झंडा फहराया. वहीं, सरिया इंटर कॉलेज में विधायक नागेंद्र महतो, एसआरके डीएवी स्कूल में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, सरिया थाना में आलोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पुलिस कार्यालय में अजय कुमार, वन विभाग में सुरेश राम, आरपीएफ में निरीक्षक विश्वनाथ कुमार, हजाराबीग रोड पर आरके लाल, सरिया अस्पताल में डॉ विनय कुमार, देवकी अस्पताल में डॉ राजेश सिंह, झंडा चौक में टेकलाल मंडल, बीआरसी में बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, नगर पंचायत कार्यालय में इओ अजीत कुमार, प्लस टू उवि में खूबलाल पंडित, बालिका उवि में मुकेश यादव, संत मेरी पब्लिक स्कूल तथा विवेकानंद चौक में बैजनाथ सिंह, संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल तथा पंचायत सचिवालय बागोडीह में धानेश्वर साव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अर्जुन आर्य, मवि सरिया (बालक) में भागवत दास, कन्या मवि में नरेश मंडल, मारवाड़ी युवा मंच कार्यालय में उमरांव देवी, उवि बागोडीह में रितेश तिवारी, उवि नावाडीह में रमेश प्रसाद वर्मा, नेताजी सुभाष चौक में मथुरा दुसाध, एसबीआई सरिया में दीपक राज किंडो, उमवि चंद्रमारणी में गुड़िया कुमारी, मवि सरिया संस्कृत में संजय सिंह, उउवि केशवारी में तालेश्वर राम, उमवि उर्रो में नागेश्वर रविदास, उप्रावि कोवडिया में शिव शंकर रूपांशु, उमवि चौधरीडीह में सुदामा यादव, उप्रावि बागोडीह में लीला देवी, उमवि सरिया टोला में विजय दास, उउवि कैलाटांड़ में कुमारी अलका, पंचायत सचिवालय कैलाटांड़ में मनोज गुप्ता, सरिया खुर्द में भुवनेश्वर मंडल, बरवाडीह में गयासुद्दीन अंसारी, केश्वारी में आशादीप कुमारी, सुलोचनी सेवा सदन में डॉ आरडी प्रसाद, रूपांशु होम्यो क्लिनिक में डॉ संजय रूपांशु, साईं डेंटल क्लिनिक में डॉ विनोद साव आदि ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel