Giridih News : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को जनता से संपर्क और संवाद की गति बढ़ानी होगी और जनमुद्दों पर मुखर होना होगा, ताकि जनसमस्याओं के समाधान में पार्टी अपनी अग्रणी भूमिका निभा सके.
श्री महतो शुक्रवार को आजसू पार्टी की गिरिडीह जिला कार्य समिति की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं. बैठक में पार्टी ने राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर नेतृत्व करने और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सशक्त विपक्ष के रूप में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्ममूल्यांकन करने और संगठन की मजबूती में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि हमें एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभानी है, जो जनता की आवाज को बुलंद करें. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल है.महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जायेगी :
पार्टी ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने और पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. साथ ही, पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए ईमानदारी से संघर्ष करने का दृढ़ निश्चय किया गया. आजसू पार्टी ने हमेशा से सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपनी आवाज उठाई है और इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी जनता के साथ संवाद और संपर्क तेज करेगी और जनमुद्दों पर मुखर रहकर और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर पार्टी समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुंच को और सशक्त करेगी. बैठक को पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव संजय मेहता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपू यादव, यशोदा देवी, नजरुल हसन हाशमी, काशीनाथ सिंह, छक्कन महतो सहित कई ने संबोधित किया. इस अवसर पर अनूप पाण्डेय, केंद्रीय सचिव दिनेश राणा, संजय साहु, प्रियंका शर्मा, सहाबुद्दीन अंसारी, शंकर यादव, प्रकाश पंडित, गोकुल नारायण सिंह, राजेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, मनोज शर्मा, अनिल कुमार, कालेश्वर दास, शंभुशरण सिंह, दिगंबर महतो, दीपक पाण्डेय, धर्मेंद्र यादव सह अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

