15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवश्यक वस्तुओं की खरीद -बिक्री के लिए बाजार मोबाइल एप्प

गिरिडीह : लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की खरीद-बिक्री को सुगम बनाने के लिए एनआइसी झारखंड द्वारा विकसित बाजार मोबाइल एप्प के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में सभी खुदरा व्यापारियों के लिए ग्राहकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. इस मंच से ग्राहक फल, सब्जी, किराना की सामग्री, दूध, दवा आदि […]

गिरिडीह : लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की खरीद-बिक्री को सुगम बनाने के लिए एनआइसी झारखंड द्वारा विकसित बाजार मोबाइल एप्प के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में सभी खुदरा व्यापारियों के लिए ग्राहकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है. इस मंच से ग्राहक फल, सब्जी, किराना की सामग्री, दूध, दवा आदि की खरीदारी कर सकेंगे. इस एप्प के माध्यम से ग्राहक स्वत: एम पास प्राप्त कर सकेंगे तथा खुदरा व्यापारी दो डिलीवरी ब्वाॅय के लिए पास प्राप्त कर सकेंगे. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बाजार मोबाइल एप्प का उपयोग एवं समुचित प्रचार प्रसार के लिए अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को गिरिडीह का तकनीकी नोडल पदाधिकारी बनाया है. नोडल पदाधिकारी हॉट स्पाॅट एवं जिले के कंटेंटमेंट जॉन से प्रभावित वार्ड को रोजाना उक्त एप्प पर डिसेबल करना सुनिश्चित करेंगे. नोडल पदाधिकारी चेंबर ऑफ काॅमर्स, खुदरा व्यापारी संघ, मेडिकल दवा संघ व दूध व्यापारी के साथ बैठक कर उन्हें उक्त एप्प के अधिक से अधिक इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें