बैंक में कई ऐसी योजनाएं है जिसमें चंद रुपये देकर लोग अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. ऐसी ही योजना भारतीय स्टेट बैंक की निजी दुर्घटना योजना है. इसमें महज एक हजार रुपये सालाना जमा कर 20 लाख का बीमा लोग प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ कोलडीहा निवासी उमेश्वर की पत्नी दुलारी देवी को मिला है. दरअसल उमेश्वर एसबीआई बदडीहा शाखा के खाताधारी थे और उन्होंने यहां से निजी दुर्घटना बीमा ले रखा था. इसके लिए उन्होंने एक हजार रुपया जमा भी किया था. पिछले दिनों दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मृतक की पत्नी ने शाखा को दी. बीमा का क्लेम हुआ और चंद माह में ही मृतक की पत्नी को 20 लाख का भुगतान मिल गया. यह भुगतान मंगलवार को शाखा में ही आयोजित एक सादे समारोह में बैंक के रिजनल मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा के हाथों दिया गया. इस दौरान रिजनल मैनेजर मनीष ने योजना की पूरी जानकारी दी और बताया कि हरेक व्यक्ति को निजी दुर्घटना बीमा करवाना चाहिए. वहीं चीफ मैनेजर संजय कुमार मंडल एवं शाखा प्रबंधक विकाश केशरी ने भी योजना पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सहायक प्रबंधक अरुणोदय कुमार, रणधीर कुमार, गौतम बनर्जी व एसबीआई जेनरल के अजय कुमार दूबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

