Table of Contents
Human Trafficking Jharkhand: गिरिडीह जिले की जमुआ पुलिस ने गरीब-असहाय महिलाओं की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के मुकेश साव को गिरफ्तार कर लिया है. मानव तस्करी का यह आरोपी जमुआ थाना क्षेत्र के बाघमारा का रहने वाला है. उसके विरुद्ध थाना में केस (संख्या 38/25) दर्ज है. फरवरी में जमुआ पुलिस ने गरीब और असहाय महिलाओं की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया. मुकेश साव भी इस मामले में आरोपित था. हालांकि, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
गिरिडीह-कोडरमा की महिलाओं को राजस्थान में बेचते थे मानव तस्कर
पुलिस ने बताया कि गिरिडीह के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह और कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गरीब और असहाय तबके की लड़कियों और महिलाओं को शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाकर बेचा जा रहा है. एसपी ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. तकनीकी सहयोग से सुनियोजित ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Human Trafficking Jharkhand: अपराधियों ने जुर्म कुबूल किया
गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया. इस संबंध में बनवासी विकास आश्रम के सदस्य मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बेची गयी एक महिला को बरामद किया गया. इस केस में सुशीला देवी, सुनील यादव उर्फ पिंटू यादव और बबलू प्रसाद की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मानव तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क! डंकी रूट से अमेरिका भेजकर करोड़ों कमाये, 5 गिरफ्तार
झारखंड की नाबालिग लड़कियों की तस्करी मामले में 2 नन समेत 5 लोगों को केरल कोर्ट ने किया बरी
पिछले 5 साल में झारखंड के 1574 लोग हुए मानव तस्करी के शिकार, इन जिलों से सबसे अधिक मामले

