मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक ध्रुव संथालिया व निखिल संथालिया थे. दोनों को प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया. मुख्य अतिथि ने फीता काटकर ऑनेस्टी शॉप ( ईमानदारी की दुकान ) का उद्घाटन किया. इस ईमानदारी की दुकान में प्रशिक्षु छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कॉपी, बॉलपेन, पेंपिल, रबर, शॉर्पनर, स्केल, स्केचपेन, कलर, ए4 साइज कलर व सामान्य पेपर, चार्ट पेपर कैंची एवं अन्य आवश्यक सामग्री रखी गयी. ईमानदारी दुकान के उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि ध्रुव संथालिया ने कहा कि छात्रों के चरित्र में ईमानदारी की बीज डालने का यह एक अनूठा प्रयास है. इससे छात्रों में नैतिक मूल्यों व जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है और वे अपने को भविष्य के नेता के तौर पर तैयार करता है. प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि यह ओनेस्टी शॉप हमारी संस्थागत गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. यह छात्रों में वेल्यू बेस्ड एजुकेशन, सेल्फ रेगुलेशन और काम्युनिटी ट्रस्ट जैसी क्षमताओं को बढ़ावा देगी.
अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगा
कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पहल हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ स्टूडेंट्स के अनुरूप एक अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगा तथा यह प्रयास हमारे कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध करेगी. यह पहल छात्रों को बिना किसी निगरानी के सामान खरीदने का सुविधा देता है और उनकी ईमानदारी पर भरोसा करता है. यह छात्रों को नैतिक रूप से व्यावसायिक संचालन सिखाने, स्वयं जिम्मेदारी लेने और एक विश्वसनीय माहौल बनाने में मदद करता है. इस दौरान प्रशिक्षु में काफी उत्साह देखने को मिला. इस ईमानदारी दुकान खोलने में समन्वयक डॉ संतोष कुमार चौधरी ने महत्ती भूमिका निभाई. इसके इस उद्घाटन के पश्चात सूक्ष्म शिक्षण पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जो 19 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. इस मौके पर सभी सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

