गृहरक्षकों ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय रांची के महानिदेशक सह समादेष्टा को इस संबंध में पत्र देकर उनकी मांगों पर विचार करते हुए आयु पूरी होने के बाद सेवानिवृत्त करने की मांग की. गृहरक्षकों ने कहा कि वर्ष 1984 में जिले के एक हजार गृहरक्षकों की नियुक्ति हुई थी. प्रशिक्षण के समय पंजी में दर्ज आयु के अनुसार फरवरी व नवंबर-दिसंबर 2025 में 60 वर्ष की आयु वे पूरी करते हैं, लेकिन गृहरक्षक कार्यालय गिरिडीह से दिनांक एक जनवरी 2025 से ही सभी गृहरक्षकों को सेवानिवृत्त कर दिया गया है. इससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. महानिदेशक को पत्र देकर शीघ्र विचार करने का अनुरोध किया गया है. गृहरक्षकों ने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो वह आंदोलन करेंगे. मौके पर रामचंद्र महतो, बाबूराम मुर्मू, राजेंद्र वर्मा, नागेश्वर यादव, शिवशंकर गोप, गणेश मंडल, दशरथ यादव, तालेश्वर महतो, बद्री यादव, भीमलाल वर्मा, कामेश्वर महतो, सहदेव महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है