33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई

सोमवार की शाम को एसपी दीपक कुमार शर्मा के आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एसपी के अलावा डीएसपी कौशर अली, एसडीपीओ बिनोद रवानी, कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल हुए.

होली का त्योहार मंगलवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने आपसी मनमुटाव भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया और होली के रंग में डूब गये. इस बार होली में लोगों में अधिक उत्साह दिखा. एक सप्ताह पहले ही लोगों ने होली की तैयारी शुरू कर दी थी.

Holi 1 2
गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 6

रविवार की रात होलिका दहन होने के बाद कुछ लोगों ने सोमवार को भी होली मनायी. लेकिन, अधिकांश लोगों ने मंगलवार को ही होली मनायी. मंगलवार को दिन भर रंगों का दौर चला. सुबह से ही लोग मित्रों, रिश्तेदारों के यहां पहुंचे और होली मनायी. बड़े-बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया.

Holi 2 1
गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 7

बच्चों में भी काफी उत्साह दिखा. शहर की सूनी पड़ी सड़कों से जो भी निकला, वह रंग में रंगा हुआ नजर आया. शाम तक होली खेलने का दौर चलता रहा. युवाओं ने अपने साथियों के साथ अलग-अलग तरीकों से त्योहार का लुत्फ उठाया.

होली को लेकर महावीर सेवा समिति ने मंगलवार की शाम को बक्शीडीह मोड़ में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कई लोगों ने भाग लिया. बिनोद शर्मा ने मटका फोड़कर विजेता बने. आयोजनकर्ता हबलू गुप्ता ने विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Holi 3 1
गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 8

मौके पर बबलू विश्वकर्मा, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, नवीन कुमार छोटू, किशोर राय, राजन सिन्हा, पिंटू कुमार, अमित तर्वे आदि मौजूद थे.

Holi 4
गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 9

सोमवार की शाम को एसपी दीपक कुमार शर्मा के आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एसपी के अलावा डीएसपी कौशर अली, एसडीपीओ बिनोद रवानी, कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल हुए.

Holi 5
गिरिडीह : जिले भर में धूमधाम के मनी होली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 10

जवानों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी और खूब मस्ती की. एसपी ढोल व झाल बजाकर जवानों के साथ झूमते हुए दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें