10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: हाइवा ने चार बाइक व एक चारपहिया को किया क्षतिग्रस्त

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र की चतरो व्यवसायिक मंडी में अनियंत्रित हाइवा के धक्का मारने से चार बाइक व एक चारपहिया मालवाहक वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना रविवार की रात नौ बजे की है. इसमें सड़क के किनारे खड़े चार युवक रौशन गुप्ता, सुजल बरनवाल, राम साव व पवन ठाकुर बाल-बाल बच गये.

सभी ने भागकर जान बचायी. इसमें चतरो बाजार निवासी चंदन साव का मालवाहक वाहन, चंदन बरनवाल, अमित बरनवाल व सचिन गुप्ता की बाइक तथा श्रवण बरनवाल की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर और जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइवा को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक वाहनों में टक्कर मारने के बाद चालक ने एक क्रशर प्लांट पर पहुंचकर हाइवा को खड़ा कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा की गति काफी तेज थी. पलक झपकते ही वाहनों में टक्कर मारते हुए वह आगे निकल गया. उक्त वाहन जमुआ की ओर से आ रहा था. टक्कर मारने के बाद वह गंभारडीह की तरफ भाग निकला.

बाजार में भीड़ रहती तो हो सकती थी बड़ी घटना

जानकारी के मुताबिक ठंड की वजह से रात नौ बजे बाजार में कम संख्या में लोग मौजूद थे. जहां हाइवा ने वाहनों में धक्का मारा, वह काफी व्यस्त स्थल है. उक्त स्थान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. यदि एक घंटा पूर्व आठ बजे के बीच घटना होती, तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी.

क्या कहते हैं थानेदार :

देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि वाहनों को धक्का मारने के मामले में एक हाइवा को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel