खोरीमहुआ.
11हजार वोल्ट के बिजली का तार गिरने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार धनवार प्रखंड अंतर्गत महेशमरवा पंचायत क्षेत्र के कैली पहाड़ी जंगल से होकर गुजरी 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से जंगल में चर रहे आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में महेशमरवा पंचायत के पंसस मजहर अंसारी ने बताया कि बलहारा पंचायत क्षेत्र के रोहनियाटांड़, कैलीपहाड़ी समेत अन्य कई गांव के लोग मवेशियों को जंगल में चारा के लिए छोड़ आते हैं. इसी क्रम में रविवार की शाम को अचानक खस्ताहाल स्थिति में झूल रहे 11 हजार वोल्ट के तार गिर जाने से रोहनियाटांड़ निवासी दासो बास्के, बाजो बास्के समेत अन्य कई लोगों के मवेशी चपेट में आ गए और घटना स्थल पर उनकी मौत हो गयी. मामले को ले बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. मामले को ले विभाग मुआवजा दिलाने का काम करें अन्यथा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है