बताया जाता है कि रतनपुर गांव निवासी संतोष तुरी की पुत्री माही कुमारी अपनी मां और अन्य बच्चों के साथ रविवार की दोपहर में नहाने के लिए घर के बगल महतोडीह तालाब गयी थी. तालाब में लबालब पानी भरा हुआ था. नहाने के दौरान बच्ची गहरे पानी में चली गयी. जब वह निकल नहीं पायी, तो वहां मौजूद उसकी मां ने उसे निकालने का प्रयास किया. माही के नहीं निकलने पर बच्चों ने हल्ला किया. शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकाला. परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

