9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट की घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम, पढ़ें गिरिडीह की प्रमुख खबरें

बाबूलाल एक निजी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड था. पत्नी व चार संतानों का भरण-पोषण इसी नौकरी से हो रहा था. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल स्थित सरकारी स्कूल के पास छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

बेंगाबाद : फिटकोरिया पंचायत के धोबनी गांव में विजयदशमी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपिट में बाबूलाल दास (38) गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल बाबूलाल ने इलाज के क्रम में शुक्रवार को रिम्स में दम तोड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजन रांची से शव लाने की तैयारी कर रहे थे. बाबूलाल एक निजी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड था. पत्नी व चार संतानों का भरण-पोषण इसी नौकरी से हो रहा था. इधर, निधन की खबर से बेंगाबाद पुलिस भी सतर्क हो गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर किसी बात को लेकर बच्चों में मारपीट हो गयी थी. इसी बात को लेकर अभिभावक आपस में भिड़ गये. घटना में एक पक्ष के बाबूलाल दास और दूसरे पक्ष से रीतलाल दास के पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग चोटिल हुए थे. सिर में गंभीर चोट के कारण बाबूलाल को गिरिडीह से रांची रेफर कर दिया गया था. उसके पक्ष से कार्तिक दास के आवेदन पर केस दर्ज हुआ था.

गिरिडीह : एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल स्थित सरकारी स्कूल के पास छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में घाटकुल निवासी मो. कुर्बान अंसारी और मो. आसिफ अंसारी शामिल हैं. दोनों के पास से अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ साइबर क्राइम करते पकड़ा गया. दोनों फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगाें को ठगते थे. उन्होंने बताया कि गांडेय थाना में कांड संख्या-85/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव, पुअनि राजीव रंजन कुमार, आरक्षी कृष्णकांत कुमार गुप्ता, छोटू वर्मा, कुंदन कुमार सिंह, अर्जुन महतो, शानू कुमार शामिल थे.

Also Read: गिरिडीह में युवक की चाकू से वार कर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel