बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश से मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया. टावर चौक, बस स्टैंड रोड समेत अन्य इलाकों में जल जमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.
एक दो दिन तक बारिश के साथ ठंडी हवा चलने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों तक इसी तरह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. इधर बारिश के कारण झंडा मैदान में तालाब में तब्दील हो गया. यहां लगे स्वदेशी मेला को भी नुकसान पहुंचा है. इधर, सरिया में ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है