बिहार के छपरा जिले के रहनेवाले मिथिलेश कुमार राय का शव 22 मार्च को फंदे से लटका मिला था. मृतक की पत्नी कुमकुम देवी ने इसे आत्महत्या बताया था. छानबीन के क्रम में पचंबा पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान जो बात पुलिस के संज्ञान में आयी, उससे शक की सुई कुमकुम देवी की तरफ घूम गयी. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गयी और सारा सच उगल दिया.
कुमकुम देवी ने बताया कि उसका पति मिथिलेश कुमार राय नशे में उसकी पिटाई करता था. इसलिए उसने साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव पंखे से लटका दिया. सोमवार को डीएसपी टू कौशर अली ने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने हरे व कत्थे रंग की साड़ी बरामद की है. आरोपित पत्नी ने इसी से हत्या करने के बाद अपने पति के शव को पंखे से लटका दिया था.35 वर्षीय मिथिलेश कुमार राय रामनाथ राय का पुत्र था. वह होली से कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी को लेने ससुराल परसाटांड़ आया था. डीएसपी टू कौशर अली ने बताया कि शव मिलने पर उसकी पत्नी ने बताया था कि उसका पति शराब का आदी था और रात में मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने के बाद आत्महत्या कर ली.
घटना की रात नशे में मिथिलेश ने की थी गाली-गलौज और मारपीट
डीएसपी टू कौशर अली ने बताया कि हत्या का कारण पूछने पर आरोपी कुमकुम देवी ने बताया कि उसके पति को शराब की लत थी और वह अक्सर नशे में उससे मारपीट करता था.
इस वजह से उसने अपने पति की हत्या कर दी. डीएसपी के अनुसार, आरोपित महिला ने अपने बयान में बताया कि 22 मार्च की देर रात उसका पति नशे में था. किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. इसी दौरान उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी.सास ने बहू पर लगाया था हत्या का आरोप
डीएसपी टू कौशर अली ने बताया कि मिथिलेश की आत्महत्या की खबर सुनकर 23 मार्च की रात मृतक के माता-पिता बिहार से यहां आये. उन्होंने हत्या की आशंका जतायी थी. मिथिलेश की मां नील देवी ने पचंबा थाना में बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.छापेमारी दल में पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, पचंबा के एसआइ रंजीत पिंगुआ, एसआइ रोजलिना हांसदा, चौकीदार सकुनवा देवी, सहायक महिला आरक्षी सुनीता कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है