धनवार के गांधी चौक निवासी दंत चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने मंगलवार को धनवार थाना में आवेदन देकर चचेरा चाचा पर मारपीट व वाहन क्षतिग्रसत करने का आरोप लगाया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. आवेदन में कहा गया है कि सोमवार देर शाम जब वे अपने क्लिनिक से अपनी डिजायर कार से घर पहुंचे, वैसे ही उनके चचेरा चाचा ने ईंट से उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन से उतर घर जाने के लिए निकले तो उनके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया तथा लात चलाने लगा जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. धीरज ने बताया कि उक्त चाचा पूर्व में भी तीन चार बार उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर जख्मी कर चुके हैं. इस लेकर थाना में आवेदन भी दिया है. इस बाबत थाना प्रभारी सतेंद्र पाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. कांड संख्या 196/2025 अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

