खोरीमहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को नवोदय विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये रामकुमार यादव के परिजनों से धनवार प्रखंड के महेशमरवा ग्राम पंचायत अंतर्गत तिलैया गांव स्थित आवास पर मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान मृतक के पिता सोबरन यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन उनके पुत्र की मौत की जांच को लेकर गंभीर नहीं है, बल्कि टाल-मटोल रवैया अपना रही है. धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने परिजनों की इस शिकायत पर तुरंत गिरिडीह पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर निष्पक्ष जांच करने को कहा.
श्री मरांडी ने कहा कि रामकुमार यादव एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी था और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए और कोई दोषी बचने नहीं चाहिए. इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक उपाध्याय, प्रदेश आइटी संयोजक विवेक विकास, जिला कार्य समिति सदस्य पवन साव, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव, मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, प्रद्युम्न वर्मा, उत्तम गुप्ता, प्रवेश यादव, कौलेश्वर साव, सुकेश हेम्ब्रम, सुनीता विश्वकर्मा, पिंटू साव, मंटू कुमार पंकज, नवीन सिंह यादव, विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत
खोरीमहुआ, उत्तरी डोरंडा ग्राम पंचायत के झोंका में ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश आइटी संयोजक विवेक विकास और पूर्व मुखिया मनोज राम के नेतृत्व में सड़क निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी को एक आवेदन सौंपा. भाजपा नेता विवेक विकास ने बताया कि गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित झोंका टोला की जनसंख्या लगभग 200 है. एकमात्र कच्ची सड़क ही गांव में आवागमन का माध्यम है और उस सड़क के 800 मीटर के हिस्से पर वन विभाग द्वारा अपना दावा जताया जाता है. विवेक ने कहा कि स्वतंत्रता के 77 वर्षों के बाद भी ग्रामीण अपने गांव के लिए जाने वाली सड़क निर्माण से वंचित हैं और विशेष रूप से बरसात में इस कच्ची सड़क पर चलना भी दूभर हो जाता है. ग्रामीणों ने विधायक बाबूलाल मरांडी से मांग करते हुए कहा कि झोंका की कई पीढ़ियों ने कई कठिनाइयों का सामना किया है और इस सड़क के निर्माण से उनके समस्या का निराकरण होगा. श्री मरांडी ने ग्रामीणों को सड़क निर्माण को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा. इस दौरान भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, पवन साव, राजू पांडेय, प्रद्युम्न वर्मा, उत्तम गुप्ता, प्रवेश यादव, कौलेश्वर साव, सुकेश हेम्ब्रम, सुनीता विश्वकर्मा, विजय सिंह, परमेश्वर राणा, किशुन रविदास सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है