बताया जाता है कि गांव में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें खुभलाल को नामजद किया गया था. कांड अंकित करने के बाद पुलिस उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी, लेकिन वह पुलिस फरार चल रहा थे. गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बारासोली गांव में आरोपी के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अपहरणकर्ता को रिमांड पर देने से किया इनकार
इधर, मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक नाबालिग को प्रेम प्रसंग में भगाकर ताराटांड़ पंचायत के बड़ियाबाद गांव का युवक कमलेश कुमार दास फरार हो गया. नाबालिग के परिजनों ने सिंगरौली थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज कर पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने बेंगाबाद पहुंची. बेंगाबाद पुलिस की मदद से आरोपी कमलेश को नाबालिग के साथ उसके घर से बरामद कर लिया. आरोपी और नाबालिग को लेकर पुलिस टीम गिरिडीह न्यायालय पहुंची और ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को सिंगरौली ले जाने की अपील की. न्यायालय में पूछताछ के दौरान पता चला कि मध्यप्रदेश से आयी पुलिस टीम में कोई सक्षम अधिकारी नहीं हैं. अधिकारी के स्थान पर एक हवलदार और एक जवान को भेजा गया है. सक्षम अधिकारी के नहीं रहने के कारण न्यायालय ने आरोपी युवक को ट्रांजिट रिमांड में भेजने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद सिंगरौली पुलिस नाबालिग को लेकर अपने साथ मध्यप्रदेश चली गयी. वहीं आरोपी युवक को उसके घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में मजदूरी करने के दौरान उक्त युवक ने एक नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर वहां से फरार हो गया था. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सक्षम पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण उसे न्यायालय ने ट्रांजिट रिमांड में एमपी भेजने के बजाय उसे घर भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

