GIRIDIH NEWS: तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी, सुरक्षा और सुविधा पर बल, समिति पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा : मंदिर परिसर में लगेंगे 32 सीसीटीवी कैमरे
निर्जला एकादशी हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और पुण्यदायी एकादशियों में से एक मानी जाती है. यह पावन व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस वर्ष निर्जला एकादशी छह जून को है. इस मौके पर सरिया के प्रसिद्ध तीर्थस्थल राजदहधाम में कई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. इस दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां जुटते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति सक्रिय है. समिति ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती व सचिव राजकुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता कर तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. निर्जला एकादशी के मौके पर प्रत्येक वर्ष सरिया, बिरनी, बगोदर, डुमरी, राजधनवार, जमुआ के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो और बिहार के जमुई आदि इलाके से लोग पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए समिति ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है. लाइट व साउंड की समुचित व्यवस्था भी है. पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. समिति के सदस्यों के साथ-साथ सरिया प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. मंदिर परिसर के साथ-साथ उत्तरवाहिनी बराकर नदी तट की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. दुकानदारों से अपील की गयी है कि वे निर्जला एकादशी से एक दिन पूर्व ही अपना सामान ले आयें. उस दिन सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.मंदिर से आधा किमी दूर खड़ा किये जायेंगे वाहन
समिति ने बड़े व चारपहिया वाहन के चालकों व मालिकों से आग्रह किया है कि वे मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर बरगद पेड़ मैदान में ही वाहन लगायें. भीड़-भाड़ में वाहन नहीं लाने का अनुरोध किया गया है. वहीं दोपहिया वाहनों के लिए मंदिर परिसर से बाहर ग्रामीणों द्वारा पार्किंग की सुविधा प्रदान की जायेगी. समिति ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि वे कीमती जेवरात पहनकर भीड़-भाड़ में ना आयें. निर्जला एकादशी की रात्रि विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. आसनसोल के कलाकार अपना सुर का जादू बिखेरेंग. आकर्षक झांकी का भी आयोजन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में रामेश्वर शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, धर्मवीर कुमार, संजय कुशवाहा, संतोष पंडित, सुरेश यादव, काशी महतो, गोपी वर्मा, गंभीर रजक, दिनेश वर्मा, शंकर स्वर्णकार, छट्टू यादव, कृष्णा स्वर्णकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है