घटना को लेकर लड़की की मां ने बुधवार को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि युवक काफी दिनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था. मंगलवार को मौका पाकर वह लड़की को अपने साथ ले गया. घटना के समय वह किसी काम से घर से बाहर गयी हुई थी. काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान जानकारी मिली कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है. परिजन जब आरोपी युवक के घर पहुंचे तो उसके परिवारवालों ने भी इस बारे में अनभिज्ञता जतायी. बताया कि लड़की अपने साथ कई जेवरात और नकद भी साथ ले गयी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

