सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो पंचायत अंतर्गत चिरुवां निवासी 35 वर्षीय प्रवासी मजदूर ताहिर अंसारी की मौत गुजरात में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ताहिर गुजरात में टावर लाइन के काम करता था. वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने पीछे तीन बेटे साहिल (13), शोएब राजा (10), चांद अंसारी (07) और बेटी समीरा खातून (05) छोड़ गया है. .प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. कहा कि यह जरूरी है कि सरकार और सामाजिक संगठन उनके बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए तत्काल सहायता प्रदान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

