बगोदर. बगोदर प्रखंड के मुंडरो स्थित बांध टोला में शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्री-श्री 108 माता पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत की गयी. कलश यात्रा में महिला और कुंवारी कन्याओं ने कलश लेकर यज्ञ मंडप से होते हुए गांव का भ्रमण कर स्थानीय तालाब पहुंची. यहां मंत्रोच्चारण और जयकारे के साथ कलश में जल भरा गया. वहीं पुनः गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप में पहुंची. यज्ञ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ को लेकर पहले दिन पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश कराया गया.
होंगे कई अनुष्ठान
वहीं रविवार को वेदी पूजन, अरणी मंथन, जलाधिवास किया जायेगा. सोमवार को भी पुष्पाधिवास, फलाधिवास, वेदी पूजन होगा. मंगलवार को नगर भ्रमण, शय्याधिवास, आरती एवं नित दिन रात्रि प्रवचन किया जायेगा. बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा रात्रि शिव-पार्वती विवाह एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ के दौरान जबलपुर, मध्य प्रदेश के प्रवचनकर्ता अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित हरिदास शास्त्री होगी. वहीं वृंदावन की प्रवाचिका राष्ट्रीय कथा प्रवाचिका पुष्पा शास्त्री का प्रवचन होगा. यज्ञ में आचार्य के रूप में दिलीप कुमार पांडेय का सहयोग किया जा रहा है. यज्ञ के सफल आयोजन में मुंडरो बांध टोला महायज्ञ समिति द्वारा बढ़-चढ़कर योगदान किया जा रहा है. मौके पर मुखिया बंधन महतो, कालीचरण महतो, जगदीश महतो समेत अन्य लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
गिरिडीह, सदर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय मां पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक और नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी. मंदिर परिसर से 101 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ सिरसिया में स्थित उसरी नदी तट से कलशों में जल भरा. वहां से उन्हें मंदिर परिसर में लाकर वापस वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा प्रखंड कार्यालय परिसर भक्तिमय हो गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सीओ मो असलम, बीडीओ गणेश रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी का सराहनीय योगदान रहा. वहीं पुजारी नकुल पाठक एवं आचार्य हेमंत पाठक ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां पूजन कार्य करवाया. इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में कमेटी के विश्वकर्मा ठाकुर, मिथलेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडे, टुनटुन कुमार राय, शहवाल शांडिल्य, कौशल अप्पू, राजीव सिंह, मनोज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है