10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: चुनाव को लेकर चलाये गये विशेष अभियान में 18.83 लाख की शराब जब्त : डीसी

Giridih News: जिले में अब तक 18 लाख 82 हजार 549 रुपये की लागत की अवैध शराब जब्त किये गये हैं. जब्त शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है. बताया कि एफएस, एसएसटी, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है. बताया कि अब तक 22,415 किलो जावा महुआ और 2327 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर नष्ट कर दिया गया.

विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में अवैध शराब व विभिन्न कांडों के अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस विशेष अभियान चला रही है. जिले में अब तक 18 लाख 82 हजार 549 रुपये की लागत की अवैध शराब जब्त किये गये हैं. जब्त शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है. बताया कि एफएस, एसएसटी, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है. बताया कि अब तक 22,415 किलो जावा महुआ और 2327 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर नष्ट कर दिया गया. श्री लकड़ा ने बताया कि एफएस और एसएसटी की टीम ने 1 लाख रुपये नकद भी जब्त किया है. जिले में अब तक अवैध शराब से संबंधित 13 मामले दर्ज किये गये हैं. कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिये हर गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel