झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचे, इसको लेकर झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को डाक बंगला में हुआ. मुख्य अतिथि जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि आनेवाले समय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में जोहार यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पंचायत स्तर पर शुरू कर दें. उन्होंने जमुआ के बीडीओ से अपील की कि वे पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन कर वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें. प्रणव कुमार वर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने बहनों को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर उन्हें सम्मानित किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की. मौके पर मुस्लिम अंसारी, लट्टू पांडेय, केदार यादव, महेंद्र यादव, रईस कौशर, सुमित्रा कुमारी, मो हनीफ अंसारी, कामदेव चौधरी, रघुनाथ सिंह, राजकुमार राय, मनोज पांडेय, अशोक राय, अशोक वर्मा, रोजन अंसारी, किशोरी शर्मा, ताहिर हुसैन, लियाकत अंसारी, मो शब्बीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

