गावां प्रखंड के जमडार से पत्थर लेकर ओडी 23 एच 3504 नंबर का हाइवा बलहारा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में बलहरा चौक से कुछ पहले एक बैल को उसने अपनी चपेट में ले लिया तथा असंतुलित हो गया. इसी बीच बलहारा की ओर से एक ट्रैक्टर उसी रास्ते से जा रहा था, जो उक्त असंतुलित हाइवा से टकरा गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारों की मानें तो यदि ट्रैक्टर सामने नहीं आता तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. बताया कि सभी ने आपस में समझौता कर मामले को रफा दफा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है