मिली जानकारी के अनुसार महतोडीह, मोहनपुर और चतरो के पास स्थित तीन अलग-अलग फैक्ट्रियों में जीएसटीआई की टीम दिन के लगभग 12 बजे एक दर्जन वाहनों पर सवार होकर पहुंची और फैक्ट्री में तैनात कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद कागजों को खंगालना शुरू किया है. इस मामले को लेकर फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि इनपुट टैक्स क्लेम में गड़बड़ी किये जाने की जानकारी विभाग को मिली है और इसी मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. टीम पटना जीएसटीआई की है, जिसमें झारखंड के भी कुछ अधिकारियों के शामिल होने की बात बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक सर्वे का कार्य चल ही रहा था. कंपनी के कई निदेशकों से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

