सूचना है कि अज्ञात कार व जेएच 11 एभी 5838 नंबर की बाइक में टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार बालेश्वर केवट जो गांव जमाद, जिला गिरिडीह क्षेत्र का रहने वाला है, गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं कार लेकर चालक फरार हो गया. इधर, बाइक सवार बालेश्वर सड़क पर काफी देर तक कराहता रहा. राजगंज पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा. युवक के दोनों पैर कई जगह से टूट गये हैं. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

