गिरिडीह-जमुआ मार्ग डबल लेन का होगा. इस पर कार्य चल रहा है. सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के आंबेडकर चौक से लेकर नेताजी चौक तक 102 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस थमाया है. नोटिस मिलने के बाद आवंटित दुकानदारों में हड़कंप है. जानकारी के मुताबिक, सड़क 62 फीट चौड़ी होगी. अभी सिंगल लेन सड़क होने के चलते आवागमन में परेशानी होती है. दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर दुकानें खाली करने को कहा गया है.
झंडा मैदान में बैठक कर दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन का लिया निर्णय
इधर, नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की बात कही है. कुंदन स्वर्णकार ने कहा कि नगर निगम का नोटिस न्यायसंगत नहीं है. वे लोग पिछले 28 साल से दुकान चला रहे हैं. जीवनयापन का यही एक माध्यम है. यदि दुकान उजड़ जाती है, तो कई परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जायेगी. कुंदन ने कहा कि इस मामले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. साथ ही, न्यायालय जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को झंडा मैदान में दुकानदारों ने बैठक की. इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में अनिल कुमार, असीम जफर, मनोज केसरी, वीरेंद्र प्रसाद, पप्पू बरनवाल, एमसी गुप्ता, पंकज तर्वे, मो इस्लाम, मो मुख्तार, विनोद सिंह, दिवाकर गुप्ता, मुन्ना कुमार, सरोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

