गुनियाथर ओपी क्षेत्र के करकाटांड़ गांव के प्रवासी श्रमिक बरनाबी मरांडी (47 वर्ष) की मौत राउरकेला ओडिशा में सड़क हादसे में बुधवार की रात हो गयी. बरनाबी हाइवा चलता था. बुधवार की रात वह हाइवा लेकर भुवनेश्वर से जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में राउरकेला के पास एक खड़े ट्रक से हाइवा की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बरनाबी अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

