बैठक की अध्यक्षता मनोज यादव उर्फ सीटन यादव व संचालन आनंदी यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर अंचल तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हैं. ब्रांच कमेटी के गठन के बाद तमाम मुद्दों को ले जोरदार आंदोलन किया जायेगा. प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने कहा कि जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है. कोई भी काम बिना चढ़ावा का नहीं होता है. प्रखंड में गरीबों को अपना काम करवाने के लिए दर दर भटकना पड़ता है. प्रखंड सह अंचल कर्मी कार्य में सुधार नहीं लाया तो जनांदोलन किया जायेगा. मौके पर जितेंद्र यादव, पवन वर्मा, सुमित कुमार, उमेश दास, राजू दास, संतोष दास, कुंती देवी, लछमानियां देवी, मीणा देवी, सुखदेव यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है