धनवार प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने अपने कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्हें अबुआ आवास निर्माण कार्य को निरीक्षण कर जिओ टैग कर तत्काल भुगतान करने व मनरेगा से मेंडेज भुगतान करने का निर्देश दिया गया. कई पंचायत में मनरेगा योजना के कार्य की गति धीमी होने पर संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक को बीडीओ ने फटकार लगायी. मनरेगा योजना से स्वीकृत बागवानी योजना का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. कहा कि वैसे पुरानी योजना जो बहुत दिनों से लंबित है, उसे अतिशीघ्र पूरा करवाये, पूरा नहीं होता है तो योजना बंद कर दे. बैठक में बीपीओ अजीत चौधरी, एई निखिल मंडल, जेई अंकुश कुमार, रविराज, शैलेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रोजगार सेवक महेंद्र राय, हरिहर साव, प्रकाश पासवान, रंजीत दास, पवन सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है