मुर्शिदाबाद के नौशाद शेख ने कहा है कि उसका साथी अशादुल शेख बाड़ा कुलबेरिया और हशीबुल शेख ग्राम भुलानडी जिला नादिया के रहने वाले थे. वे वर्तमान में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के घुठिया गांव के सहजुल मिर्जा के घर में रह रहे हैं. उसके दो साथी मनीजुल ग्राम मिर्जापुर और राज शेख मुर्शिदाबाद रातडीह में प्रकाश सिंह के घर में रहते हैं. सभी फेरी कर कबाड़ी का सामान लेते हैं. इसी दौरान दुधीटांड़ मध्य विद्यालय की एचएम सुनीता चौधरी से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने की बात कही. कहा कि इसके एवज में पुराना छड़ देंगे. शनिवार को वे सभी छत को तोड़ रहे थे. इस दौरान दोपहर साढ़े तीन बजे छत गिर गयी. इसमें अशादुल शेख व हशीबुल शेख दब गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मनीजुल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पैतृक गांव ले जाया गया. आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है