Giridih News : प्रतिनिधि, गांडेय. महेशमुंडा रेलवे स्टेशन पर एक लाइन में मालगाड़ी का स्टॉपेज हो जाने से मंगलवार को गिरिडीह कोडरमा पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे विलंब से पहुंची. इस दौरान यात्री काफी परेशान दिखे. इतना ही नहीं फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण मालगाड़ी के खड़े रहने से यात्री ट्रेन के नीचे से दूसरी ओर आवागमन करते दिखे. एफओबी की कमी के चलते आम दिनों में भी इसी तरह जान जोखिम में डालकर लोगों व स्कूली बच्चों को पटरी पार करनी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन यहां मालगाड़ी का स्टॉपेज हो जाता है, इससे परेशानी होती है. मालगाड़ी के ठहराव के कारण हुई परेशानी : सहायक स्टेशन प्रबंधक महेशमुंडा स्टेशन के सहायक स्टेशन प्रबंधक मंटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मालगाड़ी के स्टेशन पर ठहराव के कारण गिरिडीह कोडरमा पैसेंजर ट्रेन को विलंब हुआ. बताया कि महेशमुंडा में एक लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी. उस वक्त गिरिडीह कोडरमा ट्रेन के इंजन की रिटर्निंग होती है, इस कारण उक्त ट्रेन को न्यू गिरिडीह में ही रोक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

