प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सिहोडीह की ओर से उसरी नया पुल की तरफ आ रही थी, जबकि दूसरी शहरी क्षेत्र से सिहोडीह की ओर जा रही थी. इसी दौरान पुल के पास दोनों बाइकों के बीच तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. बताया गया कि पहली बाइक पर एक युवक सवार था, जबकि दूसरी पर तीन लोग सवार थे. दूसरी बाइक पर एक महिला भी शामिल थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं और सभी सवार सड़क पर जा गिरे. वाहन को रुकवाकर सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
तीन घंटे तक ट्रैक्टर में फंसा रहा चालक
लोकाय थाना क्षेत्र के करमाटांड़ के आगे पुल के पास गुरुवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर का चालक इंजन के नीचे दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. चालक को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगायी गयी. जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को उठा कर चालक को निकाला गयी. उसे इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया है.अनियंत्रित होकर मवेशी लोड वाहन सड़क किनारे पलटा
गावां थाना क्षेत्र स्थित गावां-सतगावां पथ पर मंझने के पास बुधवार की रात एक मवेशी लोड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में एक मवेशी की जान चली गयी. वहीं, वाहन चालक घायल हो गया. वाहन में आधा दर्जन मवेशी लोड थे. हादसा इतना भयावह था कि पिकअप का डाला और इंजन दोनों अलग हो गये. जानकारी के अनुसार मवेशी बिहार से गिरिडीह की ओर ले जाया जा रहे थे. घटना की सूचना पर गुरुवार को गावां पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. वाहन पर लोड अन्य मवेशियों को गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेनामा पर सौंप दिया है. घायल चालक का इलाज नवादा में चल रहा है. थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

