प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया. पूर्व प्रमुख के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि उनकी मां बुधवार की दोपहर में सड़क के किनारे खड़ी थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित टोटो ने उन्हें धक्का मार दिया. इधर, देवरी के पुराना फुटबॉल मैदान के पास बाइक से गिरकर घोसे गांव का युवक ध्रुव शर्मा (30) घायल हो गया. ध्रुव को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया.
छत से गिरकर बच्चा हुआ घायल
गावां थानांतर्गत माल्डा निवासी सत्येंद्र साव का पुत्र पीयूष कुमार (आठ) बुधवार को छत से गिरकर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वह छत पर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर गया. घटना में उसके जबड़े में काफी चोट आयी है. घटना के बाद उसे गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के बाद दंत चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

