Winter Dandruff Home Remedy: सर्दियों के दिनों में बालों में रुसी और खुजली की समस्या बढ़ जाती है. रूखेपन और खुजली के कारण न सिर्फ बाल खराब होते हैं बल्कि स्कैल्प के स्वास्थ्य को भी बिगाड़ देता है. बाजार में मिलने वाला महंगा शैम्पू और कैमिकल वाले प्रोडक्ट कुछ समय के लिए राहत देते हैं लेकिन समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर पाते.ऐसे में आप बालों की समस्या को झड़ने और रुसी से बचाने के लिये नींबू के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नींबू के पत्तों से बालों को धोना
सामग्री
- 1 मुट्ठी नींबू के पत्ते
- 3 कप पानी
विधि
- पानी को उबालें और उसमें नींबू के पत्ते डाल दें.
- 10 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा होने दें.
- शैम्पू करने के बाद इस पानी से बाल और स्कैल्प धो लें.
नींबू के पत्तों का हेयर पैक
सामग्री
- 5–6 नींबू के पत्ते
- 1–2 बड़े चम्मच नारियल तेल या खट्टा दही
विधि
- नींबू के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें.
- इसे नारियल तेल या खट्टे दही में मिलाएं.
- सिर की त्वचा पर लगाएं और 20–30 मिनट तक रहने दें.
- शैम्पू से धो लें.
