बिरनी प्रखंड के जटाडीह के ग्रामीणों के द्वारा 100 नंबर पर पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर वन विभाग ने कार्रवावाई की. पुलिस के सहयोग से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अबोध महथा व वनरक्षी ने शनिवार की देर रात जटाडीह जंगल से हरा अकेशिया पेड़ लदा ट्रैक्टर जब्त किया. लकड़ी नवार थाना क्षेत्र के जहनाडीह आरा मिल ले जाया जा रहा था. टीम ट्रैक्टर जब्त कर धनवार वन क्षेत्र कार्यालय ले गयी. अबोध महथा ने कहा कि ग्रामीणों ने 100 नंबर पर शिकायत की थी. बिरनी पुलिस ने तत्काल उन्हें सूचित किया. इसके बाद बिरनी पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. ट्रैक्टर पर अकेशिया हरा पेड़ का नौ बोटा लदा हुआ था. पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर भगाने लगा. पीछा करते देख चालक ट्रैक्टर को खड़ा कर फरार हो गया. ट्रैक्टर व मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. भारतीय वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी. बताया जाता है कि जब्त ट्रैक्टर बिरनी थाना क्षेत्र के पथलडीहा गांव का है. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है