समापन समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो जिला संयुक्त सचिव चीना खान ने कहा कि खेल मानसिक विकास के साथ साथ स्वस्थ रहने की एक कड़ी है. कहा कि सरकार द्वारा खेलो झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. सभी पंचायत के फुटबॉलप्रेमियों को प्रखंड स्तर पर आयोजित खेलो झारखंड में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम .ने कहा कि हर युवा फुटबॉल खेल पर जायदा विश्वास रखते हैं और यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान है.
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, पंचायत समिति सदस्य सद्दाम हुसैन, झामुमो के प्रखंड सचिव रोजन अंसाारी आदि शामिल थे. इसकी अध्यक्षता स्पोर्टिंग क्लब जारीडीह पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन ने की. खेल के निर्णायक स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य मंसूर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, शकूर अंसारी, नौशाद अंसारी, करीम अंसारी, जानी अंसारी, सलीम अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, रहमत अंसारी, शमशेर अंसारी, जमील अंसारी, अब्दुल कादिर अंसारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

