क्षेत्र हो रही झमाझम बारिश से देवरी प्रखंड के मत्स्यपालकों में उत्साह है. मत्स्यपालकों ने जलाशयों में मछली का जीरा डालने का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को काफी संख्या में मत्स्य पालकों ने देवरी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों तालाबों में मछली का जीरा डाला. इस बार भारी बारिश से तालाब भर गये हैं. इससे मत्स्य पालकों में उत्साह है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार अधिक कमाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

