9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मनरेगा के मूल स्वरूप में बदलाव के खिलाफ उपवास पर रहे कांग्रेसी

Giridih News :मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत मनरेगा के मूल स्वरूप में बदलाव करने व महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरुद्ध रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने टावर चौक के समक्ष उपवास पर रहकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया.

इस अवसर पर जिले भर के कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना में केंद्र की भाजपा सरकार ने मूल स्वरूप में बदलाव करने का काम किया है. सत्ता में जो लोग बैठे हैं, वह महात्मा गांधी के विचारों को देशभर से मिटाने की कोशिश में हैं. देश भर में मजदूरों के कल्याण के लिए चल रही एकमात्र रोजगार गारंटी कानून जो पूरे विश्व में सफलता का एक उदाहरण बन गयी थी. यह योजना महात्मा गांधी के नाम से चल रही थी. केंद्र सरकार ने इसे मिटाकर अत्यंत ही घृणित कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताने के लिए उपवास रखा है.

आज से पंचायतों में चलेगा अभियान

सोमवार से पूरे जिले भर में पंचायत स्तर पर जाकर मजदूरों को यह बताया जायेगा कि केंद्र सरकार किस तरह से ग्राम सभाओं और मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है. केंद्र सरकार अडानी व अंबानी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सोहेल अख्तर, नगर अध्यक्ष सरफराज अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, समीर राज चौधरी, एतवारी महतो, महमूद अली खान, छोटू रविदास, मनीष राज, सादिक अली, दिनेश विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, मेराज अहमद, महेश प्रसाद, शुभम बरनवाल, शांति बेसरा, राजू मुनि टुडू, फूलमती देवी, समा देवी, बसंती सोरेन, सुनीता किस्कू, कलावती देवी, सरिता देवी, गायत्री देवी, बढ़नी देवी, सुमति देवी, बसंती देवी, महामुनि देवी, हेमंती देवी, रुक्मिणी देवी, डूंगरी देवी, मनौती सोरेन, जानकी देवी, विनोद टुडू, मनोज टुडू, यश सिन्हा पंकज सागर, बलराम यादव, मो शमीम, साबिर खान, नागेश्वर मंडल, योगेश्वर महथा, अहमद राजा नूरी, जुनेद आलम, सुलेमान अख्तर, मंजूर अंसारी, निजाम अंसारी, धनंजय गोस्वामी, मो निजामुद्दीन, एजाज अंसारी, अशोक निराला, गिरिजा प्रसाद सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel