सरिया. सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह में आयोजित द्वितीय राइफल अंतर स्कूल व कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में संत जेवियर्स स्कूल सरिया के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. विद्यालय के 29 छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए. 62 अंकों के साथ सरिया संत जेवियर्स विद्यालय को प्रथम घोषित किया गया. प्रधानाचार्य शीतांशु कुमार ने मुख्य अतिथि से साथ बच्चों के मुख्य मार्ग प्रदर्शक की भूमिका निभाई. विवेक कुमार पांडेय को बेस्ट शूटर बालक वर्ग का सम्मान मिला. बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रबंधक धनेश्वर साव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है