बुधवार की दोपहर तक गिरिडीह शहर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. मौसम काफी चिपचिपा हो गया था और गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी. लेकिन करीब चार बजे के आसपास मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में काले बादल छा गये और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गयी. दिन में ही ऐसा लगा जैसे रात हो गयी हो. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश की बूंदों के साथ ही गर्मी से राहत मिली और मौसम एकदम सुहाना हो गया. बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की रफ्तार ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया. हालांकि बारिश कुछ ही देर की थी, लेकिन इसने शहर के जनजीवन को थोड़ी देर के लिए प्रभावित किया. सड़कों पर चल रहे लोग जहां-तहां रुककर बारिश से बचने की कोशिश करने लगे. कई राहगीर भी ऐसे थे जो भीगने की परवाह किए बिना बारिश का आनंद ले रहे थे. हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई, लेकिन जितनी देर बरसी, उतनी देर में लोगों को काफी राहत मिली. उमस भरे मौसम से परेशान लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत भरे झोंके से कम नहीं रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

