बेंगाबाद में अंचल अधिकारी के ट्रांसफर होने के छह दिन बीत जाने के बाद भी नये सीओ ने पदभार ग्रहण नहीं किया है. सीओ प्रियंका प्रियदर्शी का धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में तबादला हो गया है. उनके स्थान पर जामताड़ा निवासी अमीर हमजा को बेंगाबाद का सीओ बनाया गया है. नोटिफिकेशन के छह दिन बीत जाने के बाद भी पदभार ग्रहण नहीं करने से अंचल के काम प्रभावित हो रहा है. जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र का काम ठप पड़ गया है.
सीओ के नहीं रहने से काम प्रभावित
वहीं लोगों का कहना है कि सीओ के नहीं रहने से अंचल में पदस्थापित कर्मचारी मन मर्जी से कार्यालय आते हैं. और समय बिताकर लौट जाते हैं. सीओ के नहीं रहने के कारण जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन पर असर पड़ रहा है. प्रधान सहायक मो रफीक अंसारी ने बताया कि सोमवार को नये सीओ पदभार ग्रहण के लिए यहां पहुंचे, लेकिन तत्कालीन सीओ उपस्थित नहीं थीं. हालांकि नये सीओ ने अपना पदभार सोमवार को ही ग्रहण कर लिया है. कहा कि वे फिलहाल श्रावणी मेला ड्यूटी में होने के कारण कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं. कब से कार्यालय में कामकाज संभालेंगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

