डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने कहा कि राज्य सरकार के आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इस वर्ष 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक होगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने सभी बीडीओ को शिविर का आयोजन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को ऑन स्पॉट दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिविर के तहत अर्हता प्राप्त व्यक्तियों को योजना का लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाये. शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाये, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों में जागरूक होकरयोजनाओं का सीधा लाभ ले सकें.
शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें
डीसी कहा कि शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले, किशोरी समृद्धि , मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा हरित ग्राम, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना, आधार, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र में आवश्यक संशोधन, वन पट्टों का वितरण, केसीसी का वितरण, अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभों का वितरण समेत अन्य शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जायेगा. डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

