खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. टेंपो भी जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध रूप से तीन पेटी शराब बिहार ले जाने की आशंका जतायी जा रही है. इस दौरान अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया और उसमें लदी शराब की पेटी जमीन पर गिर गयी. कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार तिसरी प्रखंड के चंदौरी के कई युवक इन दिनों शराब तस्करी में सक्रिय हैं. युवक तिसरी, गावां, देवरी और धनवार प्रखंड से अवैध रूप से नकली विदेशी शराब की तस्करी कर बिहार कर रहे हैं. दुर्गापूजा को लेकर तस्कर प्रतिदिन लाखों रुपये की शराब को बिहार भेज रहे हैं. तस्करों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

