15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में सामाजिक की कुरीतियों को दूर करने पर जोर

Giridih News :देवरी के घसकरीडीह में रविवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ देवरी प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद स्वर्णकार, महामंत्री बढ़न वर्मा, महासचिव बी अगस्त्य क्रांति, जिला संरक्षक नरेश स्वर्णकार उपस्थित थे. इस दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और बच्चों को शिक्षित बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

पूर्व विधायक ने कहा की देश को आगे बढ़ाने में स्वर्णकारों का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन राजनीति में समाज की भागीदारी कम रहने के कारण समाज के लोग अलग थलग होकर किनारे हो गये हैं. जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद स्वर्णकार ने सामाजिक व राजनीतिक रूप से जागरूक होकर महिलाओं को बच्चों को कार्यक्रम में शामिल कर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित

इस दौरान समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया, इसमें प्रवीण स्वर्णकार को अध्यक्ष, सिकंदर स्वर्णकार को सचिव व सूरज स्वर्णकार को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही कार्तिक स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, अनिल स्वर्णकार, विकास कुमार, विकास स्वर्णकार, रंजीत व रोहित को उपाध्यक्ष, उपेंद्र स्वर्णकार व सीताराम स्वर्णकार को उपसचिव, संतोष व पिंटू स्वर्णकार को उप कोषाध्यक्ष, लखन स्वर्णकार, आशीष, सुमन, प्रदीप व चंदन स्वर्णकार को संगठन सचिव, जितेंद्र व रोहित स्वर्णकार को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा राहुल स्वर्णकार, सोनू स्वर्णकार, रघुनंदन, धनंजय, कुंदन, सुनील, राजू, सुंदर, शिवम, शुभम, विनय, संजय, राजेंद्र, रिंकू, पवन, उमेश, मनोहर, प्रमोद सागर, रूपेश, संजय व गोविंद स्वर्णकार को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. साथ ही कामेश्वर स्वर्णकार, मोती स्वर्णकार, गोपाल स्वर्णकार, अशोक स्वर्णकार, रघु स्वर्णकार, शंकर स्वर्णकार, विनोद स्वर्णकार, सत्यनारायण स्वर्णकार, दिनेश स्वर्णकार, अंग्रेज, उमेश, रवि, जयदेव राजेश, नवलकिशोर एवं उमाकांत स्वर्णकार को संरक्षक समिति का सदस्य बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel