26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अनियमित विद्युत आपूर्ति से नगर निगम क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र में रविवार को जलापूर्ति बाधित रहने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. शनिवार को आयी आंधी-पानी से उत्पन्न बिजली समस्या से नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया गया है.

एक लाख की आबादी प्रभावित, कुआं व चापाकल बना सहारा

नगर निगम क्षेत्र में रविवार को जलापूर्ति बाधित रहने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हुई. शनिवार को आयी आंधी-पानी से उत्पन्न बिजली समस्या से नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया गया है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में बिजली बाधित रहने के कारण रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में जलापूर्ति ठप रही. इससे लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित हुई. रविवार सुबह पेयजलापूर्ति बंद रहने के कारण कई लोग गैलन लेकर पानी की जुगाड़ में निकल गये. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा. शहरी क्षेत्र में स्थित कुआं व चापाकल ही लोगों का सहारा बना. हालांकि, जनता की मांग पर निगम ने कुछ इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की.

तीन प्लांट से लोगों को मिलता है पानी

निगम क्षेत्र में खंडोली, चैताडीह व महादेव तालाब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति की जाती है. शनिवार की दोपहर को आया आंधी-पानी के बाद उक्त प्लांटों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. एक्सप्रेस लाइन डिस्टर्ब रहने से जलापूर्ति सिस्टम फेल हो गया. खंडोली पावर सब स्टेशन में शनिवार की रात बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं, चैताडीह व महादेव तालाब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेन लाइन डिस्टर्ब रहा. इसके कारण पुराना जेल परिसर, मवेशी अस्पताल परिसर, व्हीटी बाजार, बाभनटोली, पचंबा समेत अन्य स्थलों पर बनी टंकी से में पानी जमा नहीं हुआ. इसके कारण रविवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी.

रविवार के अपराह्न तीन बजे खंडोली में शुरू हुई बिजली आपूर्तिनिगम सूत्रों ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न तीन बजे खंडोली में बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिजली आपूर्ति शुरू होने पर खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से टंकी में पानी चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया. वहीं महादेव तालाब व चैताडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी दोपहर में बिजली आपूर्ति हुई, परंतु ट्रिपिंग के कारण पानी चढ़ाने में समस्या हो रही है. बताया गया कि यदि बिजली की आपूर्ति सही रही तो सोमवार को शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हो जायेगी.

बॉक्सइन क्षेत्रों के लोग रहे परेशानजलापूर्ति ठप रहने के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों के लोग परेशान रहे. पचंबा, बिशनपुर, बोड़ो, अलकापुरी, शिवपुरी, भंडारीडीह, चैताडीह, शास्त्रीनगर, मवेशी अस्पताल, कचहरी रोड, बक्शीडीह रोड, झिंझरी मोहल्ला, मकतपुर, बरगंडा, न्यू बरगंडा, सिहोडीह, पावर हाउस, करबला रोड, बरमसिया, बीबीसी रोड, अरगाघाट, कालीबाड़ी, स्टेशन रोड, शिव मोहल्ला, गद्दी मोहल्ला, कोलडीहा, बाभनटोली, बरवाडीह समेत अन्य इलाकों में पेयजल समस्या से लोगों को जूझना पड़ा है. पानी की किल्लत के कारण कई लोग स्नान तक नहीं कर पाये.

बॉक्सबिजली के कारण शहरी जलापूर्ति रही प्रभावित : नगर प्रशासकनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि बिजली के कारण शहरी जलापूर्ति प्रभावित रही. शनिवार को आयी आंधी-पानी के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में बिजली बाधित रही. रविवार की दोपहर वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में बिजली आपूर्ति शुरू हुई है. उम्मीद जताया कि बिजली आपूर्ति नियमित रही तो सोमवार की सुबह सुचारू रूप से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. बताया कि जनता की मांग पर शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाया गया. निगम जनता की समस्या दूर करने के प्रति गंभीर है. लोगों की मांग के अनुसार टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel