राजेंद्र बगेड़िया ने बताया कि इस वर्ष झारखंड स्थापना के 25 वर्ष और अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक व नृत्य प्रतियोगिता की रजत जयंती मनायी जायेगी. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीम भाग लेगी. आयोजन शहरवासियों को लिए अनोखा होगा. नाटक व नृत्य के प्रति समाज में चेतना जगेगी.
12 राज्यों के अलावा नेपाल, श्रीलंका व बांग्लादेश की टीम को किया जायेगा आमंत्रित
संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि इस बार नाटक प्रतियोगिता में 12 राज्यों के कलाकारों के साथ नेपाल, श्रीलंका व बांग्लादेश टीम को आमंत्रित किया गया है. आयोजन का प्रायोजक सलूजा गोल्ड होगा. प्रतियोगिता उमा रानी ताह की स्मृति में आयोजित की जायेगी. संयोजक चुन्नूकांत ने कहा कि कार्यक्रम 29, 30, 31 जनवरी व एक फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार का अनुमानित बजट नौ लाख है, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक का संचालन करते हुए सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि सभी सदस्यों का डिजिटल आइडी कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए सभी सदस्यों को 15 दिसंबर तक सदस्यता शुल्क के साथ फोटो देना है.
सात सदस्यीय कोष कमेटी गठित
सात सदस्यीय कोष कमेटी का गठन किया गया. इसमें सतीश कुंदन, मदन मंजर्वे, पंकज ताह, रविश आनंद, बिनय बक्शी तथा कोर्डिनेटर देवेंद्र सिंह व शिवेंद्र सिन्हा को बनाया गया. पत्राचार की जिम्मेवारी सचिव को दी गयी. स्मारिका ‘सर्जना’ के प्रकाशन का निर्णय लिया गया. इसके लिए संपादक मंडल के गठन की जिम्मेवारी भी सतीश कुंदन को दी गयी. संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए 20 हजार रुपये का प्रस्ताव पारित करते हुये, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह को दी गयी. कला संगम के नाट्य दल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आजमगढ़ और डेहरी ऑन सोन भेजने का निर्णय लिया गया. सह सचिव सुजय गुप्ता ने कहा कि कलाकारों को ठहराने की जिम्मेवारी हमारी होगी. नीतीश आनंद के प्रस्ताव पर शहर को सजाने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता का पंजीकरण 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. बैठक में डॉ तारकनाथ देव, सह संयोजक सुनील भूषण, राजेश सिन्हा, संगीत प्रभारी अरित चंद्रा, संजय सिन्हा, देवेंद्र सिंह, शीलधर प्रसाद, नीतीश आनंद, रविश आनंद, शुभम, मनोज कुमार मुन्ना, सुनील लाभ, सिद्धांत रंजन, आकाश, विकास, इंद्रजीत, अनुराग, संदीप, संस्कृति, अनुष्का, कविंद्र भट्टाचार्य, संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

