इस दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कोषांग में नामित अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर लें और चुनाव ती सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें. अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें. निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. साथ ही सभी कोषांग को निर्वाचन को लेकर सारी तैयारियां दुरुस्त करने की बात कही. कहा कि सभी कोषांग समन्वय बनाकर कार्य करें. इस दौरान कार्मिक, सूचना तकनीकी (कंप्यूटर कोषांग), निर्वाचन, सामग्री, मतपत्र व मतपेटिका, परिवहन, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, अभ्यर्थी व्यय लेखा, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता, हेल्पलाइन व जन शिकायत कोषांग आदि की समीक्षा की. इस जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों की स्थापना, वार्ड पार्षद के आरक्षण व आवंटन के उपरांत जिला गजट का प्रकाशन, मतपेटिका की आवश्यकता, उपलब्धता, मरम्मत व तैयारी, मतदान कर्मियों के लिए जिलास्तर पर डेटाबेस निर्माण कार्य व प्रशिक्षण, निर्वाचन के लिए व्यय राशि आवंटन का आकलन/मांग व प्राप्ति, मतदान के लिए सुरक्षा बलों तथा वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता, सामान्य / संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केंद्रों समेत अन्य जानकारी प्राप्त की.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता
डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के नोडल/प्रभारी व सहयोगी पदाधिकारी नगरपालिका चुनाव से संबंधित हैंडबुक को अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, जिले के सभी एसडीओ, डीएसओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

